जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका के कर्मचारी शहर में पांच हजार ऐसे भवनों को चिन्हित कर रहे हैं, जिन पर संपत्ति कर नहीं लगाया गया है। उन्हें कर भुगतान के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही कर चुकाने में देरी पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शहर की कई आवासीय कॉलोनियों में बने भवनों का अब तक टैक्स का मूल्यांकन नहीं हुआ है। ऐसे चिन्हित भवनों पर जल्द ही संपत्ति कर लगाकर वसूली शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए धनराशि जुटाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। चिन्हित भवन मालिकों को कर भुगतान के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। नगर पालिका ने लोगों से इस मामले में सहयोग की अपील की है।
‘