हापुड़ /पिलखुवा। नगर पालिका परिषद ने जल मूल्य यूजर चार्ज अब ऑनलाइन जारी करने शुरू कर दिए हैं। पहले चरण में छिद्दापुरी, शिवाजी नगर, छिपीवाडा, किशनगंज, जवाहर बाजार, लुहारन समेत कई मोहल्लों को इस सुविधा से जोड़ा गया है। इसके लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है, जिससे आपका समय बचता है।
जल मूल्य ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू हो गई है। इससे जल बिल जमा करना आसान हो गया है। अब इन मोहल्लों के लोगों को जल मूल्य बिल कंप्यूटराइज्ड मिल रहे हैं, जिन पर बारकोड अंकित है। उपभोक्ता इस बारकोड को स्कैन कर सीधे सरकारी खजाने में ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार जल्द ही शेष मोहल्लों में भी इस प्रणाली में शामिल किया जाएगा। इससे लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जल शुल्क जमा करने की प्रक्रिया सुगम होगी।
वहीं, इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता इंद्रपाल सिंह का कहना है कि संबंधित विभागों को ऑनलाइन किया जा चुका है। जल मूल्य का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इससे लोगों को आसानी होने के साथ राजस्व की भी बढ़ोतरी होगी।