हापुड़ /पिलखुवा। बजरंगपुरी मोहल्ले में 1.67 करोड़ रुपये की लागत से गोशाला बननी है। नगर पालिका ने एक साल पहले डीपीआर बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजी थी लेकिन, उसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। फाइल शासन में अटकी है, जिसके चलते अब तक गोशाला का निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
शासन ने एक साल पहले गोशाला के निर्माण के लिए नगर पालिका से सरकारी भूमि तलाश कर प्रस्ताव मांगा था। गोशाला 500 से अधिक गोवंशों के रहने और खाने की सुविधा वाली बनाई जानी प्रस्तावित है।
बताया जाता है कि नगर पालिका अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव समय से शासन को नहीं भेजे जाने के कारण उसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा लखनऊ फाइल बढ़ाने का जाकर प्रयास नहीं किया गया। गोशाला का निर्माण नहीं होने से गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं और किसानों की फसल को नष्ट कर रहे हैं।
नगर पालिका पिलखुवा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह- का कहना है की बजरंगपुरी मोहल्ला में गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। नगर पालिका की वहां कई एकड़ भूमि खाली पड़ी है। शासन से मंजूरी मिलने एवं धनराशि आवंटित होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।