हापुड़ — पिलखुवा डिवीजन के मुकीमपुर बिजलीघर पर 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक जाने के मामले में ऊर्जा निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही के चलते अवर अभियंता (जेई) जी.सी. पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अधिशासी अभियंता, एई मीटर सहित तीन अन्य अधिकारियों के निलंबन की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट एमडी कार्यालय को भेज दी गई है।
मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि शुरुआत में ट्रांसफार्मर में माइनर फॉल्ट की सूचना थी, लेकिन समय पर मरम्मत न होने के कारण यह पूरी तरह जल गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कोका कोला बिजलीघर से आपूर्ति की जा रही है।
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में बाबूगढ़ बिजलीघर में भी 10 एमवीए और 8 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं, जिस पर संबंधित अभियंताओं को निलंबित किया गया था। लालपुर बिजलीघर में भी इसी तरह की घटना हुई थी, लेकिन उसे अधिकारियों ने दबा दिया।
बदहाल व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान
हापुड़ डिवीजन में बिजली व्यवस्था दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं के अलावा लगातार बिजली कटौती, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि अधिकारी उनके फोन तक नहीं उठाते। इसके चलते राजस्व वसूली पर भी असर पड़ रहा है।