पिलखुवा नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सभी प्रस्तावों पर मुहर लग गई है। बोर्ड बैठक में बृहस्पतिवार को 68.87 करोड़ का बजट पास हो गया है। इसमें 45 करोड़ से अधिक की धनराशि से शहर के विकास होगा। वहीं, नगर पालिका सीमा क्षेत्र में सभी सरकारी जमीनों की पैमाइश कराकर उन्हें कब्जा मुक्त करके चाहरदीवारी कराएगी।
पालिका सभागार में निर्धारित समय पर पालिकाध्यक्ष विभु बंसल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। बोर्ड बैठक में सबसे अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने 2024-25 के लिए 68 करोड़ 87 लाख 12 हजार 128 रुपये का प्रस्ताव रखा। सभी सभासदों ने इसे ध्वनि मत से पारित कर दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 45 करोड़ से अधिक की धनराशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। 45 करोड़ की धनराशि सड़क निर्माण, प्रकाश पथ, जल निकासी, पेयजल पर खर्च की जाएगी, बाकी स्वच्छ भारत मिशन, डीजल, वाहनों की मरम्मत, कर्मियों का वेतन, पेंशन, भविष्य निधि, सदस्यगण यात्रा भत्ता, वृक्षारोपक्षण, चिकित्सा सुविधा, आदर्श नगर योजना समेत अन्य मदों पर खर्च की जाएगी।
सभासद अंशुल मित्तल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने वाली है, जिन कार्यों का अभी तक टेंडर नहीं हुआ है, उन्हें जल्द कराया जाए। जिनका टेंडर हो गया, उनका निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाए। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि बोर्ड बैठक में 68.87 करोड़ से अधिक का बजट पारित हो गया है। जल्द ही शहर के विकास कार्य कराए जाएंगे। बोर्ड बैठक में अजय कुमार, राकेश तोमर, कविता, रामश्री, आशा देवी, नरेश भारती अंशुल मित्तल, शिवकुमार, इकराम, सत्तार सभासद आदि उपस्थित रहे।