हापुड़/ पिलखुवा। प्रदेश में कंप्यूटरीकृत बिल और ऑनलाइन टैक्स जमा करने वाली पिलखुवा पहली नगर पालिका बन गई है। बुधवार को पहले दिन 31 हजार 987 रुपये भवन एवं जलकर टैक्स के जमा हुए हैं। अब तक नगर निगम द्वारा आनलाइन टैक्स जमा कराया जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि वर्तमान में पालिका अंतर्गत भवन एवं जलकर के करीब 22 हजार उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं अब घर बैठे ऑनलाइन भवन एवं जलकर टैक्स जमा कर सकते हैं। लोगो को घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। लोगों को कंप्यूटरीकृत बिल एवं टैक्स जमा करने की रसीद मिलेगी। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में कंप्यूटरीकृत बिल और ऑनलाइन टैक्स जमा कराने वाली पिलखुवा नगर पालिका पहली है, अब तक आनलाइन टैक्स जमा कराया जा रहा है।