जनपद हापुड़ के पिलखुवा में आवंटियों द्वारा भुगतान न किए जाने पर पालिका ने दुकानों के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले पालिका दो बार नोटिस भेजकर भुगतान जमा करने का आग्रह कर चुकी है, लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब तक नहीं दिया गया।
नगर पालिका परिषद ने 2008 में खुली बोली के माध्यम से 38 दुकानों का आवंटन किया था। सभी दुकानें नगर पालिका परिषद में बने कैंपस में हैं। जिनमें से दो आवंटियों द्वारा धनराशि जमा कर दुकानों की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है, जबकि एक आवंटी द्वारा दुकान का समर्पण किया जा चुका है। पालिका का 35 दुकानों के आवंटियों पर 4.42 करोड़ रुपये का बकाया है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि दुकान आवंटियों को दो बार नोटिस भेजकर बकाया जमा कर दुकानों की रजिस्ट्री करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन आवंटियों द्वारा नोटिस का जवाब तक नहीं दिया है। इसके कारण दुकानों के निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जल्द ही सभी दुकानों का आवंटन निरस्त कर दोबारा से आवंटन किया जाएगा।