जनपद हापुड़ के पिलखुवा में परतापुर चुंगी स्थित नाले में गंदगी का अंबार लगा है। आरोप है कि नगर पालिका कर्मियों द्वारा पिछले 15 दिन से नाले की सफाई नहीं कराई है। उन्होने पालिका अधिकारियों से नाले की शीघ्र सफाई कराने की मांग की है।
पालिका कर्मियों द्वारा रोजाना उपरांत करीब एक बजे तक शहर से कूड़ा उठाया जाता है। आए दिन लोग शिकायत लेकर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। परतापर चुंगी के पास निवासी प्रदीप, गौरव, सोनू समेत अन्य ने बताया कि पिछले 15 दिन से नाले की सफाई नहीं कराई है। बदबू के चलते लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल ही गया है। नाले में गंदगी एकत्र है।
शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी है। समय से कूड़ा नहीं उठना और नाले-नालियों की नियमित सफाई नहीं होना आम सी बात हो गई है। कई बार तो नाले का पानी सड़क पर भर जाता है, जिसे स्वंय गंदगी को नाले से निकालकर पानी की निकासी करते है। गंदगी के कारण मच्छर बढ़ने से संक्रामक बीमारी फैलने का डर बना रहता है।
उन्होने बाताया कि इस बाबत बृस्पतिवार को नगर पालिका कार्यालय जाकर अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थति वहां पर मौजूद सफाई निरीक्षक दीपक शर्मा से शिकायत पर नाले की सफाई कराने की मांग की है।
सफाई निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही कर्मियों को मौके पर भेजकर नाले की सफाई कराई जाएगी, और समस्या का समाधान किया जाएगा।