जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में प्रदेश सरकार द्वारा जहां एक ओर गंगानगरी के विकास के दावे किए जा रहे हैं, वहीं यहां की मोक्षस्थली की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। बारिश के कारण मोक्षस्थली मार्ग की हालत खस्ता है। कीचड़ और गंदगी का अंबार है।
पश्चिमी उप्र की तीर्थ नगरी ब्रजघाट को पर्यटक और धार्मिक स्थल की तर्ज पर विकसित करने की कवायद चल रही है। जिसे लेकर स्नानघाटों का निर्माण, सुंदरीकरण, आरती प्लेटफार्म, घंटाघर, पार्किंग स्थल, पर्यटन विभाग के अतिथि गृह, निर्माण कार्य कराए गए हैं। लेकिन मोक्षस्थली की तरफ न तो स्थानीय प्रशासन ध्यान दे रहा और न ही शासन स्तर से की गई कवायदों को धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही।
अनदेखी के चलते श्मशानघाट की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। चार दिनों से लगातार पड़ रही बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी है। जिससे दाह संस्कार करने आने वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने कहा कि बारिश के कारण कच्चे रास्तों पर कीचड़ की स्थिति बन गई है। जेसीबी से समतल कराया जा रहा है। रास्तों के निर्माण के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।