हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव बछलौता नहर पुल के पास कार की टक्कर लगने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवार 10 बच्चों और महिलाओं समेत 23 लोग घायल हो गए। एंबुलेंस और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिनमें नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें दिल्ली और मेरठ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
जिला बुलंदशहर थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी आसिफ ने बताया कि उसकी बहन नसरीन की गांव वैठ में ससुराल है। वह अपने ही परिवार के करीब 25 लोगों के साथ पिकअप (छोटा हाथी) में सवार होकर रोजा इफ्तार में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी पिकअप गांव बछलौता नहर पुल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी पिकअप नहर पटरी पर पलट गई और उसमें सवार कुल 23 लोग घायल हो गए।
पिकअप पलटते ही यहां चींख पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियों ने सभी घायल को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक कार सहित फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।