जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के हापुड़-मेरठ बाईपास पर गांव धनौरा कट के पास मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को अनियंत्रित पिकअप के चालक ने टक्कर मर दी। दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार तीन लोग घायल हो गए।
जिला अमरोहा के गजरौला निवासी सचिन के पिता अजीत का मेरठ के किठौर स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। शनिवार को अस्पताल से उसके पिता को छुट्टी मिल गई। जिसके बाद वह पिता को एंबुलेंस से लेकर अमरोहा जा रहा था। लेकिन थाना देहात क्षेत्र के हापुड़-मेरठ बाईपास स्थित गांव धनौरा कट के पास एंबुलेंस में अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मर दी। दुर्घटना में सचिन उसके पिता व एंबुलेंस चालक बब्बन घायल हो गए।
एंबुलेंस में लगी टक्कर से पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायलों के परिजनों को भी सचना दे दी गई।
थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।