हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों की पहचान अब उजागर की जाएगी। मिलावटी खाद्य पदार्थों की विक्री पर शिकंजा कसने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। मिलावट की पुष्टि होने पर उनकी फोटो चौराहों पर चस्पा की जाएगी। ताकि ग्राहक ऐसे मिलावटखोरों से सावधान हो सकें।
उत्तर प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ यूपी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए कि जो बार-बार मिलावटी सामान का कारोबार या बिक्री कर रहे हैं उनके पोस्टर चौराहे -चौराहे पर चिपकाया जाए, ताकि आम जनमानस को पता लगे कि ऐसे लोग जो कृत्य कर रहे हैं उन्हें हतोत्साहित किया जा सके, जिसको लेकर शासन स्तर पर प्रदेश भर के जनपदो से सूची मांगी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग इसको अमली जामा पहनाने की कवायद में जुट गया है। पिछले छह महीने में 200 से अधिक नमूनों की जांच में की गई है। मांग के सापेक्ष आपूर्ति कम होने पर दूध, पनीर, मिठाई से लेकर किराना के सामानों में मिलावट की जाती है।
इस पर रोकथाम के लिए खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग समय-समय पर अभियान चलाकर नमूने संग्रहित करता है। तमाम दुकानदार ऐसे हैं जो मिलावट करते हैं।
खाद्य एवं औषधीय प्रशासन विभाग के क्षेत्राधिकारी सोविंद्र सिंह ने बताया कि मिलावट खोरों के फोटो चौराहों पर चस्पा किए जाएंगे। मिलावट करने वालों की कुंडली खंगाली जा रही है।