हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव के युवक का फोटो अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे युवक तमंचा लेकर पोज दे रहा है। इस तरह की पहले भी हापुड़ में कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद इंटरनेट मीडिया पर असलाहों का प्रदर्शन शौक बनता जा रहा है। ताजा मामले में एक युवक का अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है। युवक थाना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर गांव का बताया जा रहा है।
वायरल फोटो में युवक के हाथ में तमंचा दिखाई दे रहा है। युवक के हाथ में तमंचा कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देता दिखाई दे रहा है। देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।