हापुड़ में कफ जमने से बच्चों की छाती में भयंकर इंफेक्शन हो रहा है, सांस लेने में तकलीफ के साथ ऐसे बच्चों का तापमान 105 फैरड तक पहुंच रहा है। बाल रोग विशेषज्ञों की ओपीडी में बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे बच्चों को वार्ड में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही हैं। गंभीर हालत होने पर कई बच्चों को हापुड़ के अस्पतालों से रेफर भी किया गया है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन बंसल ने बताया कि बच्चों में इन दिनों कफ कोल्ड और उल्टियां लगने की समस्या बढ़ी है। छाती में कफ जमने से इंफेक्शन बढ़ रहा है, जांच के दौरान कई बच्चों को ब्लड में भी इंफेक्शन मिला है।
उन्होंने बताया कि ततारपुर निवासी सोहन के 9 माह के बच्चे आयुष को जिस समय उनकी ओपीडी में लाया गया, उसको तापमान 106.4 फैरड आ। इतने तापमान पर बच्चों को दौरे आने शुरू हो जाते हैं, जांच करने पर पता चला कि उसकी छाती और ब्लड में इंफेक्शन की मात्रा बढ़ी हुई है। बच्चे को भर्ती कर आवश्यक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसका तापमान कुछ कम हो सका।
बुखार के साथ मरीजों को हाथ, पैर का दर्द परेशान कर रहा है। पूरे शरीर में दिनभर हरारत रहने की शिकायतें लेकर मरीज चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन कम मात्रा में करने की सलाह दे रहे हैं।