दिनांक: 12/05/23 को जे एम एस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में फार्मेसिस्ट शपथ समारोह का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वूर्ण रोल व योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे सेलिब्रेट किया जाता है।
जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आयुष सिंघल जी ने कहा, हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।.नर्स दिवस हमारे समाज में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लोगों को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
जेएमएस कॉलेज के सचिव श्री रोहन सिंघल जी ने कहा, जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश करती हैं। इस अवसर पर मैनेजमेंट, प्रिंसिपल श्री धीरज सैनी, के अतिरिक्त फार्मेसी डिपार्टमेंट के कोऑर्डिनेटर धननंजय तोमर के साथ सभी फैकल्टी व छात्रों ने शपथ ली।
इसके अतिरिक्त छात्रों ने लेडी विद लैंप स्किट प्रस्तुत किया , भाषण दिया तथा साथ ही मॉडल प्रेजेंटेशन व रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें क्रमश: हर्ष , अंजली, सना, मोना, समीना, सना परवीन व फिज़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी संयोजकों व निर्णायक मंडल ने अपनी भूमिका भलीभांति निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।