हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर में हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं का संदेश पेट्रोल पंपों पर होर्डिंग्स व बैनर के माध्यम से जरूर दिखाई दे रहा है। लेकिन लोगों पर इसका असर नहीं हुआ है। पेट्रोल पंपों पर अभी भी अधिकतर लोग बिना हेलमेट के ही पेट्रोल लेने पहुंच रहे हैं। हालांकि किसी प्रकार का विवाद न हो, इसके लिए पंप संचालक फिलहाल सभी को पेट्रोल दे रहें हैं। लेकिन 25 जनवरी से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के लिए हिदायत भी दी जा रही है।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है शासन के निर्देश पर जारी इस आदेश के अनुसार, 25 जनवरी से जिले में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” निति लागू होगी। 25 जनवरी के बाद सख्ती शुरू हो जाएगी।
शुक्रवार दोपहर मेरठ रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप पर अपेक्षाकृत दोपहिया वाहनों की संख्या कम थी। लेकिन जो दोपहिया वाहन चालक आ रहे थे, वे बिना हेलमेट के पेट्रोल ले रहे था। हालांकि यहां पोस्टर और बैनर लगे थे, जिन पर लिखा गया था कि 25 जनवरी से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिल सकेगा।
इसी दौरान शहर के बीचोबीच स्थित बुलंदशहर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर अपेक्षाकृत भीड़ अधिक थी। यहां भी पेट्रोल भरवाने वाले अधिकतर दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा हिदायत दी जा रही थी कि 25 जनवरी से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
सीओ स्तुति सिंह- ने बताया की यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समय-समय पर गोष्ठी की जाती हैं। नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के लिए फिलहाल जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 25 जनवरी के बाद सख्ती शुरू हो जाएगी। इसके अलावा आए दिन चेकिंग के दौरान चालान भी किए जाते हैं। वाहन चालकों को नियमों का पालन करना चाहिए।