जनपद हापुड़ में दशहरा पर्व के बाद दिवाली से पहले एक बार फिर रोडवेज बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ने से रोडवेज की परीक्षा होगी। 28 व 29 अक्तूबर को पीईटी परीक्षा के चलते बसों में यात्रियों का ज्यादा दबाव रहेगा। इस बार जिले के लगभग 12 हजार अभ्यर्थी पीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकाशं अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बिजनौर जिले में बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा तिथि 28 व 29 अक्तूबर घोषित कर दी गई है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।जिले के अधिकांश अभ्यर्थियों का परीक्षा सेंटर बिजनौर होने के कारण इस मार्ग पर 20 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि पीईटी परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को राहत दिलाने के लिए 20 बसों का संचालन किया जाएगा।