जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पांच अगस्त तक व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। स्कूल खुलने के बाद शैक्षिक गतिविधियों के साथ ही परीक्षाओं के लिए भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
उप्र बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रवेश लेने के साथ ही छात्र पांच अगस्त तक परीक्षा के लिए अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। बोर्ड द्वारा भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
गर्मियों की छुट्टी के बाद एक जुलाई से शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।