हापुड़। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन निवेशकों का उत्साह अभी भी बरकरार बना हुआ है। सोमवार को कोरियन प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर जिले में बनने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाने के लिए अनुमति मांगी है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अभी तक जिला उद्योग केंद्र को जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए 13 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। सोमवार को कोरिया की कल्चर ओर टूरिज्म फाउंडेशन प्लानिंग के जीएम ज्वांग युवान, हापुड़ के बुद्ध विहार निवासी हीरो हितों के साथ जिलाधिकारी मेधा रूपम से मिले।
डीएम ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की तरफ से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। हेल्थ वेलनेस सेंटर के अलावा इंडियन एडं कोरियन कल्चर सेंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें दोनों देशों के लोग एक दूसरे की भाषा, योग और दोनों देशों की संस्कृतियां सीख सकेंगे।
24 जनवरी को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए अधिकारियों में उत्साह है। समिट को लेकर जिला स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बड़ी संख्या में उद्यमी इसमें सिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के तीन मंत्रियों को भी जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण भेजा गया है।
जिनमें औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप व सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, हथकर्घा एवं वस्त्र उद्योग एवं रेशम पालन राकेश सचान शामिल हैं।