हापुड़ में मेरठ-बुलंदशहर सड़क चौड़ीकरण के निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को काटने की केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने तेजी से सड़क का चौड़ीकरण शुरू करा दिया है। काम पूरा होने के बाद वाहनों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।
बता दें कि पहले इस सड़क की कुल चौड़ाई सात मीटर थी। जिस कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी होती थी। अब इसकी चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी। दो लेन से पूरी सड़क 4 लेन की होगी। मेरठ रोड स्थित धीरखेड़ा से बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप तक तक कार्य होगा। करीब 8.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 48 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण किया जाना है। लोक निर्माण विभाग को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है और बजट भी मिल चुका है। बुलंदशहर मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर कर दी गई है और बीच में डिवाइडर का भी निर्माण पूरा हो गया है।
लेकिन मेरठ रोड पर सड़क चौड़ीकरण में 135 पेड़ बाधा बन रहे थे। जिनके कटान के लिए लोक निर्माण विभाग ने अनुमति मांगी थी, लेकिन पिछले छह माह से एनओसी न मिलने के कारण कार्य अधर में लटक गया। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण करा दिया, जिससे सड़क संकरी हो गई। ऐसे में आए दिन जाम लगने और दुघर्टनाएं होती रहतीं।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से 135 पेड़ों के कटान की अनुमति मिल गई है। पेड़ कटान के लिए निर्धारित धनराशि को वन विभाग के खाते में भेज दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है, जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा।