हापुड़ में नगर के मोहल्ला कोटला मेवातियान में रास्तों पर जलभराव लोगों की परेशानी बना हुआ है। लोगों को पानी निकासी के लिए राहत दिलाने वाली पाइप लाइन लोगों के लिए आफत बन गयी है।अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाने से लोगों में रोष व्याप्त है।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि जल निगम द्वारा पानी निकासी के लिए रामपुर रोड पर पाइप लाइन बदली गई थी। लेकिन लोगों को जल निकासी की समस्या से राहत दिलाने के लिए डाली गई पाइप लाइन मानकों के अनुसार न होने के कारण लोगों के लिए आफत बन गई है। क्योंकि पाइप लाइन की चौड़ाई कम होने के कारण पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है। जी वजह से जलभराव की समस्या बनी हुई है।
उन्हेंने बताया कि इस समस्या के संबंध में अनेक बार पालिका अधिकारियों व जिला प्रशासन अधिकारियों से शिकायत कर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है, और समस्या जस की तस बनी हुई है। इस जलभराव से वहा रहने वाले लोगों और आने जाने वाले राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानी होती है।
सफाई निरीक्षक राजकुमार- ने कहा की जल निगम द्वारा कम चौड़ाई का पाइप लाइन डालने की वजह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। जल निगम द्वारा मैन हॉल बनाया जा रहा है, पाइप लाइन को सीवर से जोड़कर जल्द ही जलभराव की समस्या से लोगों को राहत दिलाई जाएगी।