हापुड़ नगर के कई मोहल्लों के घरों में पालिका की पेयजल लाइन से दूषित और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। इस कारण सैकड़ों लोग परेशान हैं और उनके अंदर अधिकारियों को लेकर गुस्सा भी है। वहीं, एक बार फिर पेयजल लाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पेयजल नालियों में बह गया। करीब दो घंटे बाद जाकर पालिका कर्मचारियों ने लीकेज को सही किया।
सरकार घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का दावा कर रही है। वहीं शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। यह समस्या कई इलाक़ों में है।
मोहल्ला ज्ञानलोक कालोनी, रघुवीर गंज, गंगापुरा, राधापुरी, विवेक विहार और आवास विकास कालोनी में सोमवार की सुबह नगर पालिका की पेयजल लाइन से घरों में काला और बदबूदार पानी पाया। इस कारण लोगों ने पानी का प्रयोग करने से परहेज किया। पेयजल से लेकर स्नान करने तक के लिए लोगों ने इस पानी की जगह घरों में पहले से रखे पानी का प्रयोग किया।
आवास विकास कालोनी निवासी मनोज वाल्मीकि ने बताया कि पिछले कुछ दिनाें से यह समस्या बनी हुई है। जिसकी शिकायत पालिका में कर चुके हैं। जबकि, फ्री गंज रोड, गंगापुरा, रघुवीर गंज आदि के वासियों ने बताया कि उनके यहां सोमवार की सुबह पेयजल लाइनों से दूषित पानी पहुंचा है। कुछ दिन पहले भी यह समस्या हुई थी। तब शिकायत के बाद समस्या का समाधान हो गया था।
मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज को सही करा दिया गया है। मोहल्लाें में दूषित पानी की जांच के लिए टीम भेजी गई है।