जनपद हापुड़ के पिलखुवा में रजनी विहार मोहल्ला स्थित एक मकान की छत पर मोबाइल टॉवर लगा रहे कर्मियों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया और कहा की ये टॉवर बिना अनुमति के लगाया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि वह बिना अनुमति के मोबाइल टॉवर लगा रहे थे। मंगलवार सुबह दर्जनों लोग एकत्र होकर नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद विकास तोमर के नेतृत्व में छत पर टॉवर लगाने वाले मकान पर पहुंचे। लोगों ने आबादी की बीच टॉवर नहीं लगाए जाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगों द्वारा टॉवर लगाए जाने की अनुमति मांगने पर कर्मी दिखाने में विफल रहे।
जिसकी सूचना पालिका अधिकारियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे पालिका कर्मियों ने बिना परमिशन टॉवर लगाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। लोगों का कहना है कि मोबाइल टॉवर से निकलने वाली रेडिएशन हानि कारक होती है। उससे निकलने वाली तरंग बीमारी का कारण बनती है। पूर्व सभासद विकास तोमर ने बताया कि वह बिना परमिशन टॉवर लगा रहे है।