जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में अतिक्रमण की समस्या गंभीर बनती जा रही है। दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। इससे सड़क सिकुड़ गई है। इससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार व्यापारी नगर पालिका एवं पुलिस अधिकारियों से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी कर चुके हैं लेकिन, जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अनजान बने बैठे हैं। जिस कारण अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। जिसकी वजह से अतिक्रमण करने वाले बेखौफ हैं।
दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर तीन से पांच फुट तक किया गया अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है। राहगीर और ग्राहकों को पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटे से अधिक का समय लग रहा है। शहर का गांधी बाजार एवं रेलवे रोड मुख्य मार्ग है। इसके अलावा जवाहर बाजार, बजाजा बजाजर, उमराव सिंह मार्केट, हाईवे समेत अन्य सभी जगह स्थित दुकान स्वामियों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है।
जिसके कारण तीन फुट चौड़ा मार्ग 15 फुट रहता जाता है। इसके अलावा दुकानों के आगे ठेला खड़े रहते है, जिसके चलते सड़क संकरी हो जा है, और बाजार में जाम के हालात बने रहते हैं। दिन के समय राहगीरों एवं ग्राहकों का निकलना मुश्किल हो जाता है। व्यापारी नेता संजय बंसल अकेला ने बताया कि कई बार पुलिस एवं पालिका अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन, अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस भी घंटों तक जाम में फंस जाती है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में कर्मचारी लोकसभा चुनाव में व्यस्त हैं, चुनाव के उपरांत पुलिस सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।