जनपद हापुड़ के पिलखुवा मोहल्ला सद्दीकपूरा में जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने जल्द नियमित सफाई की मांग की है।
मोहल्ला निवासी साबू, रहीम, नौशाद, इदरीश ने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर जलभराव की स्थित बनती है। जिसके कारण मोहल्लावासी दूषित वातावरण में रहने के लिए मजबूर हैं। गंदगी और जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
उनका कहना है कि समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार सभासद और पालिका अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो सका है। पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था कर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।