जनपद हापुड़ के पिलखुवा मोहल्ला अल्वी नगर की जर्जर सडक़ से लोग परेशान है। जिसे लेकर कॉलोनी के लोगों में पालिका के खिलाफ रोष पनप रहा है। लोगों ने पालिका के अधिकारियों से जल्द सडक़ निर्माण कराने की मांग की है।
मोहल्ला निवासी रिफाकत, सलीम, नौशाद, रफीक का कहना है कि मोहल्ला अल्वी नगर से सद्दीकपुरा तक का मार्ग पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त हालत में है। परेशान लोग पिछले काफी समय से नगर पालिका परिषद से सडक़ को दुरूस्त कराने की मांग करते आ रहे है। जर्जर सडक़ के कारण आए दिन दोपहिया वाहन फिसलने से लोग चोटिल हो रहे है। बारिश होने पर मार्ग पर कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
इस मार्ग पर कई पब्लिक स्कूल है। मार्ग जर्जर होने के कारण बच्चों को आवागमन परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि नगर पालिका परिषद चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने सडक़ को दुरूस्त कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव हुए करीब पांच माह का वक्त बीत गया है। लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है, अभी तक जनप्रतिनिधियों एवं पालिका अधिकारियों ने सडक़ की सुध नहीं ली है। जर्जर सडक़ के कारण आये दिन हादसे का खतरा बना रहता है।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि लंबे समय से बंद पड़े विकास कार्य शुरू हो गए है, जल्द ही सडक़ का निर्माण कराकर लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।