भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग खड़े हुए घरों के बाहर
जनपद हापुड़ में भी बृहस्पतिवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों के बाहर आकर खड़े हो गए।
लोग शाम को अपने घरों में आराम कर रहे थे कि अचानक शाम करीब 7.55 बजे भूकंप के झटके महसूस होने शुरू हो गए। लोग जहां भी थे वह अचानक हिलने लगे।
अधिकांश लोग तत्काल अपने घरों और प्रतिष्ठानों से बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ देर बाहर रुकने के बाद लोग टीवी और मोबाइल में जानकारी जुटाने में लग गए। भूकंप के झटके महसूस होने के कई घंटों बाद तक भी लोग सहमे रहे।
लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों का हाल जानने के लिए फोन और मैसेज भेजते रहे। बता दें कि इससे पहले नवंबर में दो बार और हाल ही में एक जनवरी को भी झटके महसूस किए गए थे।