हापुड़ शहर में हाई लाइन लास फीडरों पर कटिया डालकर बेखौफ बिजली चोरी हो रही है। दिल्ली रोड और रामपुर रोड बिजलीघर से जुड़े इलाकों में ऊर्जा निगम की टीम ने एसडीओ प्रथम देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापा मारा। इसमें 12 लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा गया इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चल रहा है, इसके बाद भी बिजली चोरी रुक नहीं रही। कटिया डालकर बिजली का उपयोग कर रहे है। एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि रामपुर रोड बिजलीघर से जुड़े मोहल्ला अलीनगर की गली नंबर तीन में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही थी। फीडर पर अधिक लाइनलॉस के कारण यहां मॉर्निंग रेड की गई। इस दौरान मीटर बाईपास, कटिया डालकर चोरी पकड़ी गई।
अलीनगर निवासी साजिद, कल्लू, आस मोहम्मद, इस्लाम, इकबाल, नवाब, रहीसू, शहजाद, रऊफ, मोहम्मद इरफान के घर बिजली की चोरी मिली। इसके अलावा दिल्ली रोड बिजलीघर से जुड़े मोतीनगर कॉलोनी में तीन उपभोक्ता पकड़े गए। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार- ने बताया की राजस्व वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। लाइनलॉस को कम करने के लिए मॉर्निंग रेड कराई जा रही हैं, उपभोक्ता समय से बिल जमा करें और बिजली की चोरी न करें।