हापुड़। ईद का त्योहार मनाने के लिए दूर दराज रहने वाले लोग घरों की तरफ रुख करने लगे हैं। लेकिन अधिकांश ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण लंबी वेटिंग चल रही है और यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में यात्रियों को घर लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह त्यौहार रमज़ान के पाक महीने के बाद अमन और भाईचारे का पैगाम लेकर आता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। चांद का दीदार होने के बाद 31 मार्च या एक अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। इसी क्रम में ईद से पहले ट्रेनों में इन दिनों घर लौटने के लिए सीट आरक्षित कराने वाले लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
दिल्ली और लखनऊ की तरफ से 30 मार्च को हापुड़ से गुजरने वाली कांशी विश्वनाथ, मसूरी एक्सप्रेस, अवध असम, लखनऊ मेल, सहित अधिकतर ट्रेनों में इन दिनों काफी लंबी वेटिंग चल रही है। अगले एक सप्ताह तक ट्रेनों में यही हाल है। ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।