हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 9 पर स्थित शिव ढाबा के पास एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहाँ बरेली से LOC ड्यूटी पर जा रहे फौजी ज़ब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित शिवा ढाबा के पास खाना खाने के लिए रुके तो उन्हें वर्दी में देख वहां पर मौजूद लोग उत्साहित हो गए।
स्थानीय लोगों ने उनका पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। लोगों ने “जय हिंद” के नारों के साथ फूल बरसाकर सैनिकों को सम्मान दिया। यह दृश्य देखकर माहौल देशभक्ति से भर गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी फौजी बरेली से LOC के लिए रवाना हो रहे थे। जिनका हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।