हापुड़ में मौसम में पिछले तीन-चार दिन से तेजी से उलटफेर देखने को मिल रहा है। हवा में नमी बढ़ने की वजह से दिन में धूप असरदार नहीं हो रही है और रात में ठंड भी बढ़ गई है। बुधवार को मौसम एक बार फिर बदल गया। शहर से लेकर गांव तक सुबह कोहरे की दस्तक देखने के मिली। शहर से लेकर गांव कोहरे के आगोश में समा गए थे।
दिसंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम में बदलाव हुआ है। जिसमें ठंड के साथ ही बुधवार को कोहरे ने दस्तक दी। जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह 11 बजे के बाद सूर्य के दर्शन होने के बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। वहीं हवा की सेहत भी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
शहर में सर्दी का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जिले में सर्दी का सितम जारी है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि दिन में धूप के कारण अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।
हवा की रफ्तार कम होने से हवाओं का प्रकोप कम हुआ है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की स्थिति खराब हो रही है। यह 300 के पार बताया जा रहा है। बुधवार को भी हवा प्रदूषित रही और एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया।