हापुड़। पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम जारी है। तापमान गिरने और दिन में धूप न निकलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। जिसके बाद अब नगर पालिका की ओर से चौराहों, रोडवेज बस अड्डा और रैन बसेरे सहित अन्य आठ स्थानों पर दिन में अलाव जलवाए जाएंगे।
मौसम का मिजाज दिन प्रतिदिन बदल रहा है, शीतलहर के कारण ठंड का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा जरुरी है। इससे देखते हुए नगर पालिका द्वारा चौराहों और रैन बसेरों में दिन में भी अलाव जलेंगे।
यह अलाव अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा, मेरठ रोड पर रोडवेज बस अड्डा, फ्री गंज रोड के मोड़, रेलवे रोड पर बने रैन बसेरे के बाहर, रेलवे स्टेशन आदि जगह पर 24 घंटे जलाए जाएंगे। वर्तमान में नगर पालिका की ओर से 34 स्थानों पर पहले से ही अलाव जलवाए जा रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप इसी प्रकार रहने की संभावना है। कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा।