हापुड़ – वार्ड नंबर 12 शिवगढ़ी में वार्डवासियों ने नगरपालिका हाय हाय के नारे लगे और विरोध प्रदर्शन किया, शिवगढ़ी वासियों ने लंबे समय से सड़क की खस्ता हालत को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा पिछले 18 सालों से हम बिना सड़क के कालोनी में आवागमन कर रहे है। पिछले 18 सालों से हमको आश्वाशन मिल रहा है कि जल्द ही आपकी सड़क बनवा दी जाएगी। मगर नगरपालिका द्वारा दिए गए आज तक आश्वासन हवाहवाई निकले हैं। जो भी नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी वोट मांगने आता है वो आश्वाशन देकर तो चला जाता है। जितने के बाद कोई यहां झांकने तक नहीं आता।
नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा देवी भी हाथ जोड़कर वोट मांगने वार्ड में आईं थी। उन्होंने भी जितने के बाद वार्ड में सड़क बनवाने का वादा किया था मगर पुष्पा देवी का भी वादा फुस्स निकला और आज तक वार्ड नंबर 12 की सड़के नहीं बनी।
बारिश के सीजन में वार्ड नंबर 12 शिवगढ़ी में घुटनों तक पानी भर जाता है। जिसकी वजह से बड़े और बच्चों को गंदे पानी से निकलते है और बीमारियां का शिकार हो जाते है।
वार्ड वासियों ने कहा ये समस्या हम सभी पिछले 18 सालों से झेल रहे हैं। नगरपालिका द्वारा बोला जाता है ये क्षेत्र हापुड़ नगरपालिका में नहीं आता। नगरपालिका श्रेत्र में नहीं आता है तो किस के अंतर्गत ये क्षेत्र आता है ये बड़ा सवाल खड़ा है। क्या वार्ड वासियों को ऐसे ही दुर्गति के साथ हमेशा रहना पड़ेगा, क्या भरे पानी से ही लोगों को गुजरते हुए निकलना पड़ेगा, क्या लोगों को ऐसे ही बीमारियों की चपेट में आते रहना होगा ?