हापुड़ नगर के मोहल्ला सिकंदरगेट और भंड्डा पट्टी के लोग पिछले 15 दिन से दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है। अब वार्ड के सभासद ने मामले में शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
वार्ड संख्या 28 के सभासद रिजवान कुरैशी ने बताया कि जर्जर पेयजल पाइप लाइन के कारण लोगों को नगर पालिका की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले 15 दिनों से भंड्डा पट्टी और सिकंदरगेट के 50 से अधिक घरों में टाेंटियों में से दूषित पानी आ रहा है, जिससे दुर्गंध भी आ रही है। यह पानी पीने के लायक नहीं है, लेकिन लोगों को दूषित पानी से ही अपना गुजारा करना पड़ रहा है। ये लापरवाही ठीक नहीं है।
इस संबंध में जलकल विभाग में शिकायत की गई तो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन सही बताकर समस्या का समाधान किए बिना ही वापस लौट आए। ऐसे में अभी भी लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा। जिससे लोगों में रोष है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि कर्मचारी पेयजल पाइप लाइन में होने वाली दिक्कत को तलाश कर रहे हैं, जिसे जल्द ठीक कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा।