जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शुक्लान मोहल्ले की जर्जर सड़क से लोग परेशान हैं। उन्होंने पालिका अधिकारियों से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। समस्या से शीघ्र निजात नहीं मिलने पर लोगों ने धरने की चेतावनी दी है।
स्थानीय निवासी संजीव, अमित, पुराण, नितेश, राहुल ने बताया कि कई माह से सड़क जर्जर हलत में पड़ी है, पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव के हालत बने हैं। लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। रोजाना वृद्ध एवं स्कूली बच्चे और दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बारिश होने पर मार्ग पर कीचड़ होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सड़क की इस स्थिति से जनता नाराज हैं। सड़कें जर्जर की स्थित में होने से अब ये जनता के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित करते रहती हैं। मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा करने को मजबूर है।
कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। इसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। समस्या का निजात नहीं होने पर पालिका में धरने की चेतावनी दी है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू हो गए है, जल्द ही सड़क की पैमाइस करा लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।