हापुड़ जिले के चारों ब्लॉक के आठ गांवों को अगले माह से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिलनी शुरू होगी। अगस्त माह में आठ गांवों में पानी की टंकी का निर्माण और अन्य कार्य पूरे हो जाएंगे। इन गांवों में जल जीवन मिशन के तहत करीब पांच करोड़ से ओवरहेड टैंक का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे अनेक गांवों को पीने योग्य शुद्ध पानी मिलेगा।
जल जीवन मिशन के तहत जल निगम की साल के अंत तक 202 ग्राम पंचायतों में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की योजना है। वर्तमान में योजना के तहत आठ गांवों में ओवरहेड टैंक और पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। जमीन की चाहरदीवारी, बोरिंग, पंप हाउस, सोलर पैनल, पानी की टंकी और गांवों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग समाप्त हो गया है। योजना के तहत हर घर को पानी की पाइप लाइन से जोड़ा जा रहा है।
गांवों में दूषित पानी पीने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस योजना के तहत 400 से 500 फुट नीचे के जलस्तर के पानी की आपूर्ति की जाएगी। इससे पानी से होने वाली बीमारियों से छुटकारा भी मिल सकेगा। दूषित पानी के कारण कैंसर, हेपेटाइटिस जैसी बीमारी भी हो रही हैं। इससे लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक तौर पर नुकसान पहुंच रहा है।
जल निगम अधिशासी अभियंता विनय रावत- ने बताया की अगस्त माह में आठ गांवों में पानी की टंकी का निर्माण और अन्य कार्य पूरे हो जाएंगे। सितंबर से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति मिलनी शुरू हो जाएगी।