जनपद हापुड़ के पन्नापुरी में दो माह से लोग पानी का संकट झेल रहे है। पूरा मोहल्ला पानी की कमी से जूझ रहा है। शिकायतों के बाद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। समस्या का समाधान न होने से लोगों में रोष बढ़ रहा है।
नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मोहल्ला पन्नापुरी के लोग करीब दो महीने से पीने के पानी के लिए तरस गए हैं। जब समस्या का हल नहीं निकला तो बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी निकाय प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिंघल ने मोहल्ले के लोगों के साथ पालिका के अधिशासी अधिकारी से शिकायत की।
संजय सिंघल ने बताया कि मोहल्ला पन्नापुरी में पेठे वाली गली में पेयजल पाइप लाइन में दो माह से पानी नहीं आ रहा है। लोग बूंद-बूंद पानी को तरस गए। गली में रहने वाले लोगों को दूसरी गली से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। काफी शिकायतों के बाद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शिकायती पत्र देने वालों में योगेंद्र शर्मा, संजय, मूलचंद, सुनीता, ऊषा रानी, सुशीला, योगेश, सुनील रहे।
अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि शिकायत के आधार पर मौके पर टीम भेजकर समस्या का समाधान कराया जा रहा है।