जनपद हापुड़ में इस बार शरदीय नवरात्र में प्रोपर्टी का बाजार जमकर चमका है। पिछले छह दिन में रजिस्ट्री विभाग हापुड़ में 452 लोगों ने जमीन, मकान और प्लॉट खरीदे।
सनातन धर्म को मानने वाले लोग पितृ पक्ष में नई चीजों को खरीदना अशुभ मानते है। ऐसे में पितृ पक्ष के 15 दिन रजिस्ट्री विभाग में ना के बराबर रजिस्ट्री हुई। लेकिन नवरात्र के दिनों में मकान, जमीन, प्लॉट, वाहन समेत अन्य चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है।
ऐसे में लोग नवरात्र के दिनों में जमकर रजिस्ट्री कराई। पहले ही दिन हापुड़ के रजिस्ट्री विभाग में करीब 135 रजिस्ट्री कराई गई थी। जबकि नवरात्र के 6 दिन में यह आकंड़ा 452 पर पहुंच गया हैं।
इससे रजिस्ट्री विभाग को 2 करोड़ 45 लाख का राजस्व मिला है। सब रजिस्ट्रार आरके सिंह ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले नवरात्र के दिनों में 15 से 20 फीसदी रजिस्ट्री ज्यादा हुई है।
नवरात्र के अंतिम 2 दिनों में यह आकंड़ा 700 के पार पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि विभाग में रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी पूरे प्रयास किए जा रहे है।