जनपद हापुड़ में होली पर घर जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है।
होली पर अपने घर जाने वाले लोगो ने दो माह पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर देते हैं। जिससे अपने घर जाने में कोई दिक्कत ना हो।
ट्रेन का ठहराव 2 मार्च से शुरू होगा। होली पर अपने घर जाने वाले लोग दो माह पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर देते हैं। ऐसे में ट्रेनों में भीड़ की स्थिति हो जाती है। साथ ही वेटिंग लिस्ट भी बढ़ जाती है। जिसके चलते कई यात्रियों के टिकट तक बुक नहीं हो पाते हैं।
उन्हें अन्य संसाधनों का इस्तेमाल कर अपने घर तक जाना पड़ता है। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि रेलवे ने स्टेशन पर गाड़ी संख्या 04412-04411 आनंद विहार-सहरसा त्योहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया है।
इस ट्रेन का संचालन आनंद विहार टर्मिनल से वाया हापुड़ से सहरसा के हाजीपुर रेलवे स्टेशन तक होगा। इसका संचालन दो मार्च से दस मार्च तक होगा। पहले दिन यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह को 11.10 बजे चलेगी जो, 12.16 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। दो मिनट ठहरकर यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी।