लोगों को ठंड के साथ गलन का हुआ अधिक एहसास, अपने वाहनो को सड़क किनारे लगाने को मजबूर
हापुड़ जिलों में कंपकंपाती ठंड और कोहरे ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।
पिछले तीन दिनों की ही तरह सोमवार को भी लोगों की जब आंखें खुलीं तो वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था। कोहरा रविवार देर रात से ही गहरा गया था जो सोमवार की सुबह करीब 11 बजे तक रहा। चार पहिया वाहन और ट्रकों के पहिये थम गए और वह अपने वाहन को सड़क किनारे लगाने के लिए मजबूर हो गए।
वहीं, कोहरा छाने के कारण लोगों को ठंड के साथ-साथ गलन का अधिक एहसास हुआ। जिससे लोग ठिठर गए। सबसे अधिक परेशानी बच्चे और बुजुगों को झेलनी पड़ी। सोमवार को तापमान में कोई बदलाव नहीं दिखा। लोग सर्दी दूर करने के लिए अलाव और रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं।
अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार के अनुसार, आने वाले करीब दस दिनों तक इसी प्रकार सर्दी का सितम बरकरार रहने की आशंका है।
पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण रूम हीटर, गीजर और ब्लोअर की मांग बढ़ गई है। बाजारों में सबसे ज्यादा रूम हीटर की बिक्री 80 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मांग अधिक होने के साथ ही इनके दामों भी पांच फीसदी तक का उछाल आ गया है।
दुकानदारों की मानें तो ठंड में इन उपकरणों की मांग में 35 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, जबकि दाम भी पांच फीसदी बढ़ गए हैं। जो रूम हीटर पहले 1500 रुपये में मिल रहा था वो अब 1700 से 1800 रुपये तक में मिल रहा है। इसके अलावा अन्य उपकरणों की भी मांग बढ़ी है।