जनपद हापुड़ में बदलते मौसम के मिजाज में लोग भयंकर उमस और गर्मी से परेशान है। भयंकर उमस और गर्मी से मरीज डिहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। वहीं डायरिया भी जान पर आफत बन रहा है, बच्चों समेत हर वर्ग इससे परेशान है। लीवर, किडनी पर सूजन बीमारी को गंभीर बना रही है।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन 900 और सीएचसी में 1600 तक मरीज आ रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज गर्मी के सताए ही पहुंच रहे हैं। इन दिनों तापमान कम है लेकिन उमस भयंकर है। जिस कारण लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। अस्पताल में ऐसे मरीजों की भरमार है।
दो दिन के अंदर जिला अस्पताल में पहुंचे डिहाइड्रेशन और डायरिया के 12 मरीज भर्ती कराया गया है। इन मरीजों को ड्रिप चढ़ाई जा रही है। उधर, बाल रोग विशेषज्ञों की ओपीडी में भी डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। प्राइवेट अस्पतालों के वार्ड भी बीमार बच्चों से भरे पड़े हैं।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागीने बताया की एक सप्ताह में भयंकर उमस और गर्मी का प्रकोप है, इसकी चपेट में आकर ही डिहाइड्रेशन और डायरिया के मरीज बढ़े हैं। गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। चिकित्सकों को निर्देशित कर दिया गया है।