हापुड़ – जनपद हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा आयोजित जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जनता से प्राप्त प्रत्येक प्रार्थनापत्र की जांच कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर मामले भूमि विवाद, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा, चोरी, और पुलिस से संबंधित शिकायतों के रहे। एसपी ने हर शिकायत को प्राथमिकता से लेते हुए थाना प्रभारियों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह सुबह 10 बजे से जनसुनवाई शुरू करते है और जनता का ख्याल रखते हुए अगर उनको व्यस्तता नहीं है तो कभी कभी शाम को 5 बजे तक भी जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई करते हैं।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की शिकायतों को हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि हर फरियादी को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में आए लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की हिदायत दी।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन और आपातकालीन नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कोई समस्या हो तो वे सीधे पुलिस से संपर्क करें और बिना झिझक अपनी शिकायत दर्ज कराएं।