हापुड़। लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट के चलते मुरादाबाद कमिश्नरी की पुलिस ने गुरुवार की रात को अचानक ब्रजघाट पर भारी वाहन रोक दिए। भारी वाहनों के रोकने से हाईवे पर जाम लग गया।
बिना किसी प्लान के ही मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गंगा के पास भारी वाहनों को गुरुवार की रात को रोक दिया। हापुड़ पुलिस की बिना जानकारी के अचानक वाहन रोके जाने से ब्रजघाट के पास लंबा जाम लग गया। वाहनों की कई लाइन लग गई। हाईवे पर लगे जाम की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया।
अचानक पिलखुवा तथा हापुड़ के पास हाईवे पर जाम लगने के कारण दिल्ली से गढ़ के बीच सफर कर रहे लोगों ने हापुड़ में अपने जानकारों को फोन करके जाम का कारण पूछा। एएसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि ऊपर से रुट डायवर्जन के निर्देश आदेश नहीं थे।
परंतु अब भारी वाहनों को हापुड़ से बुलंदशहर के लिए निकाला जा रहा है। दो दिन इसी तरह डायवर्जन रह सकता है। क्योंकि अमरोहा ने भारी वाहनों को आगे आने से रोक रखा है।
हापुड़ के पास बाइपास पर लगे जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गई। क्योंकि गढ़ से हापुड़ तक हाईवे पर जाम नहीं था। जबकि डायर्वन के स्थान पर जाम लगा हुआ था। जिस कारण मुरादाबाद से दिल्ली के बीच मरीज लेकर दौड़ रही एंबुलेंस जाम में फंसी।
शुक्रवार को गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ लंबा भीषण जाम लगने से यातायात व्यवस्था चरमा गई। जिसे व्यवस्थित करने के लिए कोतवाली पुलिस, ट्रेफिक पुलिस व पीएसी को मशक्कत करनी पड़ रही है।
दरअसल लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुभारंभ के चलते जिला अमरोहा में बड़े वाहनों के प्रवेश पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी। ऐसे में स्थिति नहीं बिगड़े, इसके लिए गाजियाबाद की तरफ से आ रहे बड़े वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा से पहले रूट डार्यवर्जन कर बड़े वाहनों को वापिस लौटाया गया। शुक्रवार तड़के तीन बजे से बड़े वाहनों को रोका गया।
गढ़-ब्रजघाट पुलिस ने आनन-फानन में ब्रजघाट पहुंचकर यातायात की कमान संभाली। परंतु रात भर जाम को नहीं खुलवा पाए। क्योंकि जो वाहन आगे जा चुके थे, वे वापस नहीं हो पा रहे थे। जिस कारण रात भर जाम लगा रहा और पुलिस-पब्लिक हांफती रही। एएसपी मुकेश मिश्र और डीएसपी स्तुति सिंह मय फोर्स के जुटे रहे।
दिन में भी हापुड़ पुलिस को पिलखुवा से वाहनों को रोक कर हापुड़ से बुलंदशहर के लिए डायवर्ट करना पड़ा। जिस कारण पिलखुवा से हापुड़ बाइपास तक वाहनों का जाम लगा रहा।