जनपद में कुचेसर रोड चौपला पर छुट्टा गोवंश के आतंक से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। छुट्टा गोवंशों का झुंड बाजार में आने वाले लोगों को टक्कर मारकर घायल कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर गोवंशों को पकड़वाकर गोशाला भिजवाने की मांग की है।
कुचेसर रोड चौपला पर रसूलपुर, नली हुसैनुपर, मोहम्मदपुर आजमपुर, मुबारिकपुर, बनखंडा सहित अनेक गांवों के लोग बाजार में खरीदारी के लिए जाते हैं। शहर आने के लिए भी कुचेसर रोड चौपला से जाना पड़ता है। आसपास में अनेक स्कूल होने के कारण स्कूली बच्चों का भी आवागमन रहता है। पिछले कुछ दिनों से पुल के नीचे और बाजारों में छुट्टा गोवंशों का झुंड घूमता रहता है और लोगों को टक्कर मारकर घायल कर देता है। शनिवार को भी गोवंशों के झुंड ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
लोग ऐसे गोवंशों को लेकर बहुत परेशान हैं। कुछ गोवंश बेकाबू हो गए हैं। कई परिजन डर के मारे बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए नहीं भेज रहे हैं। शाम को बुजुर्ग लोग सड़क पर टहलने से भी डरते हैं। कई बार तो लावारिस गोवंश लड़ते-लड़ते बाहर खड़ी गाड़ियों में जाकर घुस जाते हैं, जिससे गाड़ी को नुकसान होता है। इतना ही नहीं कई बार पीछे से आकर लोगों को गिरा देते हैं। जब लोग गोवंशों को हटाने का प्रयास करते हैं तो गोवंश उनको मारने के लिए दौड़ते हैं।
डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह का कहना कि निराश्रित पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भेजा जाएगा। जल्द ही लोगों की परेशानी दूर की जाएगी।