हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित आदर्शनगर कॉलोनी के गली नंबर चार व पांच में रहने वाले दर्जनों परिवार जनसमस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां न तो सड़क बनी है और न नाली, पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बरकरार है। वहीं पानी की पाइप लाइन भी नहीं बिछी है, जिसके कारण पेयजल संकट भी रहता है। जल निकासी की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोग परेशान हैं। यहां पर गंदगी का अंबार है। अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
स्थानीय निवासी राजकुमार, रामभूल सिंह, छिद्दालाल, सतीश कुमार, मदनलाल, जगपाल ने बताया कि वह करीब पिछले आठ वर्षो से कॉलोनी में रहते हैं और नगर पालिका को टैक्स भी अदा करते हैं। लेकिन इसके बाद भी न तो रास्ता बन सका है और न ही नालियों का निर्माण हुआ है। जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों में भर जाने से जलभराव की समस्या रहती है।
घरों से निकलने वाले गंदे पानी को एकत्रित करने के लिए ड्रम रखे हुए हैं। बरसात के दौरान तो रास्तों पर पानी भरने से स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है। पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव से लोग परेशान रहते है। उन्होंने बताया कि गली में पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था नहीं है। एक दूसरे के घर से पानी लाकर गुजारा करना पड़ता है। लोगों की शिकायतों के बावजूद भी समाधान नहीं हो रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासनिक अधिकारियों तक अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आश्वासन मिलने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है, जिससे लोगों में रोष है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि बोर्ड बैठक में रास्ता और नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।