हापुड़। जिले में सोमवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दिनभर आसमान में बादल मंडराते रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। इससे वातावरण में नमी तो बनी रही, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। लोगों को गर्मी और पसीने की दोहरी मार झेलनी पड़ी।
पिछले सप्ताह आसपास के जिलों में बारिश दर्ज की गई थी, जिससे हापुड़वासियों को भी राहत की उम्मीद जगी थी। लेकिन यहां बादल तो आते हैं, पर बरसते नहीं। सोमवार सुबह आसमान में घने बादल छा गए थे, जिससे लोगों को ठंडी फुहारों की आस बंधी, मगर दोपहर तक हल्की धूप निकलने से गर्मी और बढ़ गई।
शाम को दोबारा बादल छा गए, लेकिन एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। उमस के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जरूरी कार्य से बाहर निकले लोग पसीने से तरबतर हो गए।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी: बुधवार और बृहस्पतिवार को बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह भी बादल छाए रहने की संभावना है और बुधवार व बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हो सकती है।
फिलहाल मौसम की यह आंखमिचौली लोगों को खासा परेशान कर रही है। न तो तेज धूप से राहत मिल रही है और न ही बारिश से उमस कम हो रही है।