हापुड़ नगर पालिका के कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से सांठगांठ कर, उनके आवास पर ही स्ट्रीट लाइटें लगवा दीं। इन लाइटों के तार में कट कर आसानी से उपभोक्ता बिजली की चोरी कर रहे हैं। बिजली चोरी में ऐसे मामले जांच के दौरान सामने आ रहे है। दस उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, लाइटें भी निगम कर्मियों ने जब्त कर ली।
क्षेत्र में लगे स्मार्ट मीटर भी फेल साबित हो रहे हैं। लोग बिजली चोरी करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। गलियों में लगीं स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन से घर की बिजली जला रहे, तो कहीं कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। हर रोज करीब पांच लाख की बिजली चोरी हो रही है। एसडीओ ने ईओ को पत्र लिखकर स्ट्रीट लाइटें बिजली के खंभों पर ही लगाने की अपील की है। बुलंदशहर रोड के 15 से अधिक मोहल्लों में लाइनलॉस 30 फीसदी से भी अधिक है। बिजली चोरी के नए-नए तरीके यहां अपनाएं जा रहे हैं। इंसूलेटिड वायर में गर्म लोहे की रॉड डालकर चोरी की जाती है तो कहीं मीटर बाईपास किया जाता है। अब नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटों की आड़ में भी खूब चोरी हो रही है।
दरअसल, घनी आबादी वाले इन इलाकों में पालिका के कर्मचारी उपभोक्ताओं से सांठगांठ कर स्ट्रीट लाइटें उनके ही आवास पर लगा देते हैं। इनके मालिक आसानी से स्ट्रीट लाइट के तार में कट कर बिजली की चोरी करते हैं। छापे के दौरान कोटला मेवतियान, पुराना बाजार, पीर बाउद्दीन समेत कई मोहल्लों में इस तरह की चोरी पकड़ी गई है। मोहल्ला कोटला मेवतियान में ही 100 से अधिक घरों पर स्ट्रीट लाइटें लगी हैं।
दस उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, लाइटें भी निगम कर्मियों ने जब्त कर ली। पालिका के ईओ को पत्र लिखकर, अपील की है कि कोई भी स्ट्रीट लाइट घरों में न लगाई जाए, इन्हें विद्युत पोल पर ही लगाएं और स्विच की उचित व्यवस्था भी करें।
एसडीओ देवेंद्र कुमार- ने बताया की घरों पर लगी स्ट्रीट लाइटों से बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है। कुछ लाइटें उतरवाकर, पालिका में जमा भी कराई हैं। ईओ को पत्र लिखकर, स्ट्रीट लाइटें बिजली के खंभों पर ही लगाने की अपील की है।