जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सद्दीकपुरा मोहल्ले की जर्जर/ बदहाल सड़क स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। मोहल्ला वासियों ने नगर पालिका से जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने शीघ्र समस्या से निजात नहीं मिलने पर पालिका में धरने की चेतावनी दी है।
स्थानीय निवासी लियाकत, याकूब, चांद, मोहम्मद फिरोज, गुलफाम समेत अन्य ने बताया कि मोहल्ले को बसे दो दशक से अधिक का समय हो गया है, लेकिन नगर पालिका ने अभी तक इस मार्ग का एक भी बार निर्माण नहीं कराया है। इस कारण मार्ग कच्चा पड़ा है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। गर्मी में धूल उड़ती है और बरसात के दिनों में स्थित और भी खराब हो जाती है।
मोहल्ले वासियों के साथ स्कूली बच्चों को भी जर्जर सड़क से गुजरना पड़ता है। पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है। गंदगी और बदबू के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, लोगों को अब बीमारी का खतरा सताने लगा है। ऐसे में लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। लोगों में पालिका के खिलाफ रोष पनप रहा है, उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग उठाई है।
अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि बजट नहीं होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका है, जल्द ही सड़क का निर्माण करा लोगों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।