हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मेला स्थल पर नाविक बिना सुरक्षा उपकरण के लोगों की जान जोखिम में डालकर गंगा पार करा रहे हैं। लोग जान जोखिम में डालकर नाव से गंगा पार कर रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
कार्तिक मेला द्वारा गंगा पार कराने का जिला पंचायत की तरफ से टेंडर जारी किया है। लेकिन गंगा मेला स्थल पर मेरठ सेक्टर में पुलिस के सामने ही अवैध तरीके से नावों को गंगा में चलाया जा रहा है। अमरोहा क्षेत्र में लग रहे तिगरी मेले से श्रद्धालु नावों में बैठकर गंगा पार कर रहे हैं। लोग प्रशासन के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। इतना ही नहीं नावों में दो दर्जन से अधिक लोगों को बैठाकर जान जोखिम में डालकर गंगा पार कराई जा रही है। बैठने को जगह न होने के कारण नाव में कुछ लोग तो खड़े होकर सफर कर रहे हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी इन हरकतों को होता देख रहे हैं जबकि नाव में सवार एक भी व्यक्ति ने सेफ जेकैट नहीं पहनी हुई थी। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण गंगा में डूबने की घटना कभी भी हो सकती है। सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजकर इस तरह से नाव से सफर करने वालों पर कार्यवाही कराई जाएगी।