जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गांव पूठ और नयाबांस में हर तीसरे घर में महिला बच्चे समेत अन्य लोग बुखार से पीड़ित हैं। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था ठप होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में गांव में ही मेडिकल स्टोर पर या झोलाछाप चिकित्सकों से उपचार कराना पड़ रहा है।
गांव नयाबांस, गड़ावली, पूठ, शंकराटीला, बलावपुर समेत अन्य गांवों में बीमारी पैर पसार रही है। मच्चरजनित रोग भी मरीजों की सेहत तोड़ रहे है, इंफेक्शन के चलते लोग वायरल, टाईफाइड, मलेरिया, डेंगू की चपेट में आकर बुखार में तप रहे हैं। वायरल बुखार के मरीजों की प्लेटलेट्स गिरकर काम हो रही हैं। बुखार से लोगों का बुरा बेहाल है
गांव पूठ में हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों के अनुसार अभी तक सिर्फ दो दिन ही गांव में शिविर लगा है लेकिन, स्थिति काबू में नहीं आ रही है। जिसके चलते मरीजों को निजी स्तर पर उपचार कराना पड़ रहा है। वहीं गांव में ही स्थित एक क्लीनिक पर फोल्डिंग पलंग पर करीब आधा दर्जन मरीज लेटे मिले, इसके अलावा क्लीनिक के बाहर भी चारपाई पर लेटाकर महिलाओं को ड्रिप लगाई जा रही है।
नयाबांस के ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर लगाकर दवा का वितरण कराया जाएं, जिससे बीमारी से निजात मिल सके। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि सीएचसी अधीक्षक को गांवों में शिविर लगवाने के निर्देश दिए हैं।